जर्मनी ने भारतीयों को दो वीजा श्रेणी में दी छूट, इतने रुपये की कमी आई
भारत में मौजूद जर्मन दूतावास ने उनके देश आने वाले भारतीयों के लिए लंबी अवधि के नेशनल वीजा के साथ-साथ अल्पकालिक पर्यटक वीजा दोनों के लिए शुल्क में कमी की घोषणा की है। खास बात ये है कि ये फैसला आज से ही प्रभावी है।
❗️Important message from our visa section: the Visa Fees for Schengen and National Visa have changed. For further queries check our website and contact visa@mumb.diplo.de pic.twitter.com/CuaO3Azbfj
— German Consulate General Mumbai (@GermanyinMumbai) September 28, 2022
दूतावास के अनुसार वयस्कों के लिए नेशनल वीजा के लिए शुल्क 6,000 रुपये और नाबालिगों के लिए 3,000 रुपये (17 साल तक) कर दिया गया है। दूसरी ओर शेंगेन वीजा शुल्क वयस्कों के लिए 6400 रुपये और नाबालिगों के लिए 3,200 रुपये कर दिया गया है।