जर्मन चांसलर बनकर पहली बार भारत जाएंगे ओलाफ शोल्ज़, मोदी से करेंगे सीधी बात
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ जल्द ही भारत की यात्रा कर सकते हैं। खबर है कि यह दौरा अगले महीने फरवरी में हो सकता है। यात्रा का उद्देश्य व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में समग्र सहयोग का विस्तार करना है। बताया जा रहा है कि शोल्ज़ के बाद मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन भी भारत आ सकते हैं।
German Chancellor Olaf Scholz likely to pay a visit to India early this year: Sources
— ANI (@ANI) January 5, 2023
(File photo) pic.twitter.com/0MayWiVC2J
ओलाफ शोल्ज़ के जर्मनी का चांसलर बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा होगा। वैसे शोल्ज़ और मोदी की तीन बार पहले भी मुलाकात हो चुकी है। शोल्ज़ को एंजेला मेर्केल के 16 साल के शासन के बाद दिसंबर 2021 में यह कुर्सी मिली है। जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयरबॉक दिसंबर में दो दिन की भारत यात्रा पर आई थीं।