एक महीने में ही एक पायदान ऊपर चढ़ अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस

भारत के नामी बिजनेसमैन गौतम अडानी अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। फोर्ब्स के अनुसार भारतीय टाइकून ने अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और लुई वुइटन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है।

फोर्ब्स के अनुसार गौतम अडानी की वर्तमान संपत्ति 154.7 बिलियन डॉलर (12,33,423.1 करोड़ रुपये)  है। जबकि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर (21,80,615.5 करोड़ रुपये) है। मजेदार बात ये है कि पिछले ही महीने अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने थे और उन्हें दूसरे पायदान पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।