उत्तरी कैरोलिना में 87 फुट ऊंचे गोपुरम का अनावरण, राज्य का सबसे ऊंचा मंदिर बना

उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा हिंदू मंदिर कहां पर है? न्यूजर्सी में या कैलिफोर्निया में? इन दोनों ही जगहों पर नहीं बल्कि नॉर्थ कैरोलिना के कैरी शहर में है। इस दिवाली पर शहर के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में 87 फुट ऊंचे राजा गोपुरम का श्रीगणेश किया गया है। समारोह में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गवर्नर रॉय कूपर ने एकता और समृद्धि के इस गेटवे टॉवर का उद्धाटन किया।

गोपुरम का अनावरण करने के बाद समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए गवर्नर कूपर ने कहा कि दिवाली जैसे शुभ दिन पर इस गोपुरम के अनावरण समारोह में शामिल होकर मैं बहुत रोमांचित हूं।

मंदिर के चेयरमैन डॉ. राज थोटकुरा ने बताया कि यह भगवान के चरणों का प्रतीक है। भक्तगण जब राजा गोपुरम के आगे भगवान के चरणों में सिर झुकाकर मंदिर में प्रवेश करते हैं तब उनकी सारी चिंताएं पीछे छूट जाती हैं।