राजदूत गार्सेटी ने राष्ट्रपति द्रोपदी को दिया परिचय पत्र, भारत भ्रमण करेंगे
भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने 11 मई को राष्ट्रपति भवन में एक आधिकारिक समारोह के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया।
भारत में अमेरिकी दूतावास के अनुसार गार्सेटी आधिकारिक तौर पर राजदूत के रूप में अपने कर्तव्यों की शुरुआत करेंगे और आने वाले सप्ताह में मुंबई और अहमदाबाद की अपनी पहली यात्रा करेंगे। दूतावास ने ट्विटर पर भारत के लोगों के लिए नए राजदूत का परिचय देते हुए एक नया वीडियो भी पोस्ट किया।
Introducing @USAmbIndia Ambassador Eric Garcetti – the 26th U.S. Ambassador to India! From the vibrant culture to the warm hospitality, we cannot wait for you to experience this amazing country as U.S. Ambassador. #WelcomeAmbassador pic.twitter.com/2082RExLNq
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) May 11, 2023
इस वीडियो में उन्होंने अपने बारे में जानकारी देने के साथ-साथ लॉस एंजिल्स में रह रहे भारतीय प्रवासियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लॉस एंजिल्स में भारतीय प्रवासियों का बड़ा तबका रहता है। भारतीय प्रवासियों के साथ हमारे गहरे शैक्षिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध हैं। दरअसल एरिक लॉस एंजिल्स के ही रहने वाले हैं।
नई भूमिका के बारे में बात करते हुए राजदूत ने कहा कि राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करना एक सम्मान की बात थी और अमेरिका-भारत संबंधों को लेकर ऐसे रोमांचक और ऐतिहासिक समय में भारत में वापस आना एक सम्मान की बात है। मैं हमारी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारतीय लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर गार्सेटी को जुलाई 2021 में राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा शीर्ष राजनयिक पद पर नियुक्त किया गया था और मार्च 2023 में इसकी पुष्टि की गई थी। दूतावास के अनुसार राजदूत ने कोलंबिया कॉलेज में अपनी डिग्री के दौरान हिंदी और भारतीय संस्कृति और इतिहास का अध्ययन किया है।
#Garcetti #Credentials #PresidentofIndia #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad