गैप इंक ने सीईओ और प्रेसिडेंट के पद से सोनिया सिंगल की छुट्टी कर दी है। कंपनी के वर्तमान एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बॉब मार्टिन ने उनकी जगह ली है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से यह फैसला लागू कर दिया है। सोनिया अपने पद पर दो साल रहीं। कारोबार में घाटा इस बदलाव का कारण बताया जा रहा है।
सैन फ्रांसिस्को की परिधान कंपनी गैप ने इस बदलाव की घोषणा सोमवार को की। गैप इंक ओल्ड नेवी, बनाना रिपब्लिक और एथलेटा जैसे नामी ब्रांड स्टोर संचालित करती है। कंपनी इस समय बिक्री में घाटे औैर सप्लाई चेन के साथ समस्याओं से जूझ रही है। सिंगल गैप से 2004 में जुड़ी थीं। वह ओल्ड नेवी ब्रांड की सीईओ के तौर पर काम कर चुकी हैं।