स्विट्जरलैंड के पर्यटक करेंगे वाराणसी से इस क्रूज की शुरुआत, मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
भारत में 13 जनवरी से दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज शुरू होने जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रूज का नाम एमवी गंगा विलास है। यह क्रूज भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यह क्रूज डिब्रूगढ़ 1 मार्च को पहुंचेगा।
This is a unique opportunity to connect with our cultural roots and discover beautiful aspects of India’s diversity. https://t.co/zylIIgRMdO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
इस क्रूज पर यात्रा 51 दिनों की होगी। इसका कुल सफर लगभग 3200 किलोमीटर का होगा। बीच में बांग्लादेश की सीमा भी आएगी और क्रूज का आखिरी स्पॉट असम का डिब्रूगढ़ होगा। एमवी गंगा विलास में सभी लक्जरी सुविधाएं हैं। तीन डेक के इस क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक हैं जिन्होंने पूरे 51 दिनों के लिए साइन अप किया है।