सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा मिली है। वह शराब पीकर एंबुलेंस चला रहा था और इस वजह से हुई दुर्घटना में एक यात्री को चोट पहुंची थी।
दुर्घटना के बाद जब इस मामले की पुलिस ने जांच की तो जी महानावरुमन गोपाल अय्यपन के खून के नमूनों में निर्धारित मात्रा से दोगुना से अधिक इथेनॉल पाया गया। घटना उस समय की है जब वर्ष 2020 में कोविड महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। अय्यपन एक प्राइवेट एंबुलेंस चला रहा था। गाड़ी चलाते वक्त वह सेलेस्टर एक्सप्रेसवे पर एक गार्ड रेल से टकरा गया था।