ब्रिटिश-भारतीय जासूस नूर इनायत खान की कहानी ने मचाई लंदन के मंच पर धूम
लंदन के रंगमंच पर जैसे ही ब्रिटिश-भारतीय जासूस नूर इनायत खान की कहानी उतरी तो जिज्ञासाओं के कई रंग देखने को मिले। ब्रिटिश-भारतीय जासूस नूर की भारतीय विरासत 18वीं सदी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान तक जाती है।
Introducing the cast of #NoorPlay
— Kali Theatre Company (@KaliTheatreUK) October 4, 2022
Top left > bottom right: @AnniceBoparai, @carolinefaber Chris Porter, Laurence Saunders @MrLSaunders + Ellie Turner
Slip into a world of espionage to discover Noor Inayat Khan, the first female wireless operator sent into occupied Paris pic.twitter.com/mNkmkpGKSb
इस महीने साउथवार्क प्लेहाउस में 'नूर' का मंचन किया गया। ये नाटक एक युवा, सूफी शांतिवादी युद्ध नायिका की अविश्वसनीय कहानी है। इसमें बताया गया कि नूर ब्रिटेन की स्पेशल ऑपरेशंस एक्जीक्यूटिव (एसओई) से नाजी के कब्जे वाले फ्रांस में भेजी जाने वाली पहली महिला अंडरकवर वायरलेस ऑपरेटर थीं।