फ्रेश फूड स्टार्टअप iD Foods ने अमेरिका, यूके में पराठा पेश किया

कभी डोसा-इडली निर्माता आईडी फ्रेश फूड (iD Foods) अब अमेरिका और यूके में अपनी सेवाएं स्थापित करने की योजना के साथ वैश्विक मान्यता के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2005 में पांच चचेरे भाइयों द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप ने हाल ही में सऊदी अरब में अपना संचालन शुरू किया है, जबकि दुबई और ओमान में इसकी सेवाएं पहले से ही चल रही हैं।

आईडी फ्रेश फूड पैकिंग उत्पादों की निर्माण इकाई।