ब्रिटेन ने दो-टूक कहा, भारत से मुक्त व्यापार समझौते में हर चीज 'मुक्त' नहीं

ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के मंत्री केमी बादेनोच का कहना है कि भारत के साथ होने वाला मुक्त व्यापार समझौता सभी मामलों के लिए मुक्त नहीं होगा। यह ऐसा समझौता होगा जिससे दोनों देशों को लाभ मिले, न कि किसी खास क्षेत्र को। बता दें कि ये समझौता दीपावली के आसपास हो सकता है।

ब्रिटेन की मंत्री ने कहा कि हम ऐसा समझौता चाहते हैं जो समग्र हो और जिसमें दोनों देशों का फायदा हो।

केमी बादेनोच ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार की तरफ से मुक्त व्यापार संधि के लिए चल रही वार्ता के नेतृत्व कर रही हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के बर्मिंघम में हुए सालाना सम्मेलन में अपने भाषण में केमी भारतीय बाजार में ब्रिटेन के सेवा क्षेत्र की पहुंच के बारे में उठ रही चिंताओं पर सरकार का रुख बता रही थीं।