आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे भारत में 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए भारत सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाते हुए 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त कोरोना की बूस्टर डोज लगाए जाएगी।

अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की आबादी में से मात्र 1 फीसदी को ही बूस्टर डोज दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलाकर अनुमानित 16 करोड़ आबादी यानी लगभग 26 फीसदी को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।