इस कंपनी ने कहा, भारत में निवेश और कर्मचारियों की संख्या को दोगुनी करेंगे

फॉक्सकॉन का लक्ष्य अगले साल तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या और निवेश को दोगुना करना है। कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को एक लिंक्डिन पोस्ट में यह जानकारी साझा की। भारत के तमिलनाडु में इस कंपनी की फैक्ट्री है। कंपनी ने भारत के दक्षिण में विनिर्माण सुविधाओं में निवेश करके भारत में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार किया है। कंपनी चीन से दूर जाना चाहती है।

बता दें कि फॉक्सकॉन न केवल आईफोन की सबसे बड़ी निर्माता है बल्कि कॉन्ट्रेक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मुख्यालय ताइवान में है। भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा कि कंपनी अगले साल तक भारत में रोजगार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और कारोबार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हालांकि इससे ज्यादा जानकारी उन्होंने नहीं दी।

गौरतलब है कि फॉक्सकॉन के पास पहले से ही तमिलनाडु राज्य में एक आईफोन कारखाना है, जिसमें 40,000 लोग काम करते हैं। पिछले महीने कर्नाटक राज्य ने कहा था कि फॉक्सकॉन आईफोन और चिप बनाने वाले उपकरणों के लिए राज्य में दो परियोजनाओं के लिए 600 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। कंपनी के चेयरमैन लियू यंग-वे ने पिछले महीने कहा था कि वह भारत में बहुत संभावनाएं देखते हैं।कई अरब डॉलर का निवेश केवल एक शुरुआत है।