न्यूयॉर्क में लॉन्ग आयलैंड के नासाउ काउंटी में भारतीय-अमेरिकियों पर हमले और लूटपाट के आरोप में पुलिस ने कथित कोलंबियाई गैंग के चार सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि गिरोह के लोग हिकविले और आसपास के इलाकों में कम से कम 30 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस के हवाले से बताया गया कि हिकविले में इस गिरोह के सदस्य घरेलू कामगार बनकर जाते थे और बनियान पहनकर सेंधमारी करते थे। जब कोई व्यक्ति किसी बड़ी सी दुकान या ज्वैलरी स्टोर से निकलता तो ये लोग उसका घर तक पीछा करते थे। फिर उसकी घरेलू गतिविधियों पर नजर रखकर वारदात को अंजाम देते थे।