भारत में कृषि की कैसे बदले तस्वीर, एग्रोटेक में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों ने भी दिखाए उत्पाद

भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) की ओर से एग्रोटेक इंडिया फेयर के 15वें संस्करण का आयोजन किया गया। चार से सात नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की चार एग्रीकल्चर इनपुट, सर्विसेज एवं टेक्नोलॉजी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

यह भारत की एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसका फोकस पूरी तरह से भारतीय कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को टेक्नोलॉजी में इनोवेशन, विचार-विमर्श और भागीदारियों के जरिए मजबूत करने पर है। चार दिन तक के कार्यक्रम का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।