अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शासन में रहीं भारतीय मूल की सीमा वर्मा ने बतौर रणनीतिक सलाहकार शिफ्ट टेक्नोलॉजी ज्वाइन किया है। यही नहीं, कंपनी ने जो हेल्थकेयर एडवायजरी बोर्ड बनाया है, सीमा उसकी शुरुआती सदस्य भी रहेंगी। मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को विकास की राह दिखाना और चुनौतियों से पार पाना बोर्ड का दायित्व है। सीमा पहले सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज (CMS) में प्रशासक रह चुकी हैं।
We’re excited to announce that Seema Verma is joining our healthcare advisory board! 📢
— Shift Technology (@shiftechnology) September 7, 2022
Seema is a national health policy expert and we look forward to her expertise and insight as we address the key issues facing the healthcare payor system: https://t.co/bOtPUgjAiU
राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ सीमा वर्मा आधुनिक इतिहास में सीएमएस की सबसे अधिक समय तक सेवा करने वाली प्रशासक रही हैं। अपनी उस भूमिका में उन्होंने 140 मिलियन से अधिक अमेरिकियों के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रमों की देखरेख की। 1.3 ट्रिलियन डॉलर के बजट का प्रबंधन किया जो कि संघीय बजट का लगभग एक तिहाई होता है। उनके मातहत 6 हजार कर्मचारी थे।