भारतीय मूल के केदार देशपांडे को अमेरिकी वैश्विक ई-कॉमर्स स्टोर कंपनी ग्रुपॉन (Groupon) का अगला सीईओ नियुक्त किया गया है। वह 10 दिसंबर से यह जिम्मेदारी संभालेंगे और कंपनी के अंतरिम सीईओ आरोन कूपर की जगह लेंगे। केदार देशपांडे को ग्रुपॉन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल किया गया है। कंपनी की 15 देशों में कारोबारी गतिविधियां हैं।
इससे पहले 10 साल तक देशपांडे ऑनलाइन रिटेल कंपनी जैपोस (Zappos) के साथ जुड़े हुए थे। यहां कंपनी की मार्केटिंग, प्रोडक्ट, टेक एंड सर्विस प्रणाली आदि क्षेत्रों में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों निभाईं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के सीईओ और सीओओ का पद भी संभाला।