अमेरिका में TCS के खिलाफ पूर्व कर्मचारी ने किया केस, लगाया ये गंभीर आरोप

भारत की नामी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर कर दिया है। शॉन काट्ज नाम के पूर्व कर्मचारी ने न्यूजर्सी की जिला अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया है कि कंपनी गैर भारतीयों और गैर दक्षिण एशियाई आवेदकों और कर्मचारियों के साथ भेदभाव करती है।

अमेरिकी नागरिक शॉन ने आरोपों में आगे कहा कि टीसीएस जानबूझकर अमेरिका में अपने कर्मचारियों की नियुक्ति में भेदभाव करती है। 

मुंबई की इस कंपनी का अमेरिकी मुख्यालय न्यूजर्सी के एडिसन में है। मुकदमा दायर करने वाले शॉन ने नौ साल तक टीसीएस में काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके मैनेजर और क्लाइंट कंपनी दोनों ने उनके प्रमोशन की सिफारिश की थी लेकिन इसके बावजूद पहल उन्हें घर बिठा दिया गया, उसके बाद नौकरी से निकाल दिया गया।