भारतीय मूल के एपल के एक पूर्व कर्मचारी पर कंपनी के साथ लाखों डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। कर्मचारी धीरेंद्र प्रसाद (52) ने एपल के ग्लोबल सर्विस सप्लाई चेन डिपार्टमेंट में 10 साल तक काम किया है।
कैलिफोर्निया में यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पिछले हफ्ते दायर आपराधिक मामले के अनुसार धीरेंद्र प्रसाद पर पांच आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में वेंडर कंपनियों के दो मालिकों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। अगर दोष सिद्ध होता है तो धीरेंद्र को 5 से 20 साल तक जेल की सजा मिल सकती है।