भारतीय पेशेवरों के अमेरिकी ड्रीम पर संकट, साल 2023 में डरावने हो सकते हैं हालात
बड़ी-बड़ी टेक्नोलोजी कंपनियों में हजारों तकनीकी विशेषज्ञों की नौकरियां जा रही हैं। इनमें से अधिकांश को फिर से नौकरी पाने में मुश्किलें आ रही है क्योंकि विश्व के आर्थिक हालात और मंदी की आशंकाओं के बीच लगभग हर बड़ी कंपनियों ने नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। इनमें अमेजन, सेल्सफोर्स, मेटा, ट्विटर, उबर और जैसी टेक कंपनियां भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मामले में साल 2023 पिछले साल से भी बुरा साबित हो सकता है।
इस हालात की वजह से बहुत से लोगों के लिए अमेरिकी ड्रीम चकनाचूर होने की नौबत आ गई है। इनमें भारतीय पेशेवरों की संख्या सबसे अधिका है। नौकरियां खोने वाले बहुत से पेशेवरों को फिर से नया ठिकाना हासिल करने में कामयाबी मिल चुकी है। लेकिन बहुत से कर्मचारी अब भी नई जॉब की तलाश में भटक रहे हैं। उनके सामने समस्या विकट है क्योंकि अगर वे तीन महीने में नई नौकरी नहीं हासिल करेंगे तो उन्हें देश छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ सकता है।