ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहने वाले भारतीय मूल के रमन शर्मा ने अदालत में स्वीकार कर लिया है कि उसी ने कोरोना महामारी के दौरान मेडी-होटल के फूड डिलीवरी बैग में ड्रग्स छुपाई थी। हालांकि मजिस्ट्रेट ने रमन को जमानत दे दी है और नवंबर में दोबारा पेश होने का आदेश दिया है।
रमन मेडी-होटल में बतौर फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। उसे पिछले साल अक्टूबर में एडिलेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में अफीम और हेरोइन रखने का दोषी पाया गया था। रमन ये ड्रग्स किसी अन्य शख्स को देने की फिराक में था। ऐसे में उसने फूड डिलीवरी बैग में ड्रग्स छिपा दी थीं।