छोटी उम्र में बड़ा कमाल! साइंस टैलेंट सर्च के फाइनल में 5 भारतवंशी बच्चों ने बनाई जगह
युवा वैज्ञानिकों की खोज के लिए अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिष्ठित हाईस्कूल सीनियर प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है। सांइस और मैथ्स पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी फॉर साइंस एंड रीजनरॉन द्वारा किया जाता है।
We’re excited to introduce the 2023 #RegeneronSTS finalists! These bright, young minds are channeling their curiosity and passion into research that explores solutions to some of the most complex, global issues. @Society4Science
— Regeneron (@Regeneron) January 24, 2023
रीजनरॉन साइंस टैलेंट सर्च नाम की इस प्रतियोगिता के तहत स्पेस रेस और एड्स से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाता है। इस साल इस प्रतियोगिता के फाइनल में 40 विद्यार्थी पहुंचे हैं जिनमें से पांच भारतीय अमेरिकी हैं। रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च 2023 के टॉप-10 विजेताओं की घोषणा 14 मार्च को वाशिंगटन में होने वाले समारोह के दौरान की जाएगी।