90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बड़े हुए बच्चे 'अप्पू घर' के नाम से वाकिफ न हों ऐसा होना लगभग असंभव है। यह प्रसिद्ध मनोरंजन पार्क प्रगति मैदान में था और देश में अपनी तरह का पहला पार्क था। लेकिन 24 साल तक बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करने के बाद साल 2008 में यह बंद हो गया था।
हालांकि वो दिन अब चले गए हैं जब देश भर के बच्चों के पास अप्पू घर जैसे मनोरंजन के विकल्प सीमित थे। समय के साथ अब देश भर में कई अन्य थीम पार्क अस्तित्व में आ गए हैं जिन्होंने यह साबित भी किया है कि वह लोगों का पूरा मनोरंजन कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए देश के ऐसे ही पांच शानदार थीम पार्कों के बारे में जहां एक बार जाना तो बनता है।