न्यूयॉर्क असेंबली में बतौर रिपब्लिकन पहले भारतीय-अमेरिकी ने रखे कदम, बना इतिहास
न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में पहली बार किसी भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन विधायक ने कदम रखा है। ये इतिहास अनिल बीफान जूनियर ने बनाया है, जो 105वें जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। 29 साल के अनिल राज्य विधानसभा में डचेज काउंटी की अगुआई करने वाले पहले अल्पसंख्यक हैं। वह न्यूयॉर्क असेंबली में सबसे युवा रिपब्लिकन विधायक भी हैं।
As the clock strikes midnight and I officially take office as your New York State Assemblyman, I thank you for the opportunity to serve as your representative. Wishing you and your family a Happy & Prosperous New Year! #AD105
— Anil Beephan Jr (@AnilBeephanjr) January 1, 2023
न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में इससे पहले जितने भी भारतीय-अमेरिकी पहुंचे हैं, वे सभी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता रहे हैं। अनिल बीफन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और अनिल के जन्म से पहले ही वह त्रिनिदाद से अमेरिका आकर बस गए थे। अनिल ने अक्टूबर 2021 में चुनाव लड़ा था और 8 नवंबर 2022 को उन्हें विजयी घोषित किया गया था। अब 1 जनवरी को उन्होंने राज्य विधानसभा में कदम रखकर इतिहास बना दिया है।