भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के ऊपर फीफा ने ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ नाम से एक शॉर्ट सीरीज बनाई है। दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद मेंस इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले सुनील छेत्री की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को इस सीरीज में दिखाया गया है। यह सीरीज तीन पार्ट में है। इसका निर्देशन दिल्ली के फिल्ममेकर मीशा कुमार ने किया है।
38 वर्षीय सुनील छेत्री ने 20 साल की उम्र में भारत की नेशनल फुटबॉल टीम में खेलना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते वह मैदान के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी छा गए। वह भारत के सबसे कैप्ड प्लेयर हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनके नाम 84 गोल दर्ज हैं। उनसे आगे सिर्फ अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (90) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) हैं।