FIA ने इस साल होने वाली इंडिया डे परेड के लिए की परिषद की पहली बैठक
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने अपनी पहली परेड परिषद की बैठक हाल ही में न्यू जर्सी के एडिसन में अकबर रेस्तरां में आयोजित की। पिछले 50 वर्षों में FIA की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाले एक संक्षिप्त वीडियो के साथ इस बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में लगभग 100 FIA पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
परिषद की परेड बैठक में डॉ. सुधीर पारिख, FIA अध्यक्ष केनी देसाई, FIA चेयरमैन अंकुर वैद्य और कार्यकारी समिति के डॉ. अविनाश गुप्ता, सौरिन पारिख, स्मिता मिक्की पटेल, हरेश शाह, महेश दुबल और प्रीति पटेल शामिल रहे। बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य आलोक कुमार और सृजल पारिख भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक की गतिविधियों का नेतृत्व FIA अध्यक्ष केनी देसाई ने किया। देसाई ने सबसे पहले बताया कि इस साल FIA ने क्या क्रिया-कलाप किये। उन्होंने बताया कि इस साल जयपुर फुट, इंडिया के सहयोग से मल्टी-सिटी लिम्ब फिटमेंट कैंप का आयोजन किया गया। डांस पे चांस का सबसे बड़ा आयोजन किया और साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पांच अग्रणी महिलाओं को FIA द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके बाद देसाई ने 1 मई को भारतीय वाणिज्य दूतावास में होने वाले गुजरात-महाराष्ट्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और 20 अगस्त, 2023 को मैडिसन न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड सहित आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में अंकुर वैद्य ने कहा कि जिस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था 3 से 5 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है उसी गति से अमेरिका में भारतवंशियों का समुदाय विस्तार पा रहा है।
इंडिया डे परेड न्यूयॉर्क शहर की सबसे बड़ी सांस्कृतिक घटनाओं में से एक है। यह परेड हजारों लोगों को आकर्षित करती है और साथ ही भारत की सांस्कृतिक विविधता का भी प्रदर्शन करती है। वर्षों से परेड परिषद की बैठक ने सदस्यों को आयोजन में सहयोग करने और सामुहिक निर्णय लेने के लिए एक मंच प्रदान किया है ताकि इंडिया डे परेड की सफलता में योगदान दिया जा सके।