नवरात्रि उत्सव में शामिल हुए UK के विपक्षी नेता स्टार्मर, 'हिंदूफोबिया' से लड़ने की ली शपथ

यूनाइटेड किंगडम (UK) में विपक्षी लेबर पार्टी ने पहली बार सीधे तौर पर 'हिंदूफोबिया' शब्द का उल्लेख करते हुए हर तरह के नफरती अपराध के खिलाफ लड़ने की शपथ ली है। पार्टी ने यह कदम भारत और पाकिस्तान के एक क्रिकेट मैच को लेकर लीसेस्टर और बर्मिंघम में हुए सामुदायिक टकरावों को देखते हुए उठाया है।

यूरोप के सबसे बड़े नवरात्रि समारोहों में से एक को लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने लंदन में संबोधित किया था।

यूरोप के सबसे बड़े नवरात्रि समारोहों में से एक को लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने लंदन में बुधवार को संबोधित किया था। यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित करते हुए स्टार्मर ने कहा था कि मैं 'विभाजनकारी राजनीति' और समुदायों के बीच सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले तत्वों को खत्म करना चाहता हूं।