FBI ने दिखाई अमेरिका में नफरत की तस्वीर, पिछले साल 7000 हेट क्राइम दर्ज हुए

अमेरिका में घृणा अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि अब तो सरकारी आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ऐसे अपराध किस कदर गंभीर रूप ले चुके हैं। अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी FBI ने खुलासा किया है कि साल 2021 में देश में 7000 से अधिक नफरती अपराध दर्ज किए गए।

FBI घृणा अपराध को एक आपराधिक कृत्य के रूप में परिभाषित करती है। Photo by Jason Leung / Unsplash

एफबीआई ने सोमवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि 2021 में अमेरिका में हेट क्राइम की 7,262 घटनाएं हुईं। तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो वर्ष 2020 में 8,263 पूर्वाग्रह-प्रेरित आपराधिक कृत्य रिपोर्ट हुए थे। एसोसिएट अटॉर्नी जनरल वनिता गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि न्याय विभाग घृणा अपराधों की रोकथाम, जांच और अभियोजन को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।