ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बीते दिन हमले का शिकार हुए भारतीय मूल के 28 वर्षीय शुभम गर्ग के परिजनों को विदेश मंत्रालय ने वीजा दस्तावेज जारी कर दिए हैं। परिवार लगभग एक हफ्ते से वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहा था। शुभम गर्ग पर 6 अक्टूबर को सिडनी में चाकू से हमला किया गया था। उस पर करीब 11 वार किए गए हैं। इसे नस्लीय घटना की तरह देखा जा रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से जब पूछा गया कि क्या ये नस्लीय हमला था? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी अटकले हैं लेकिन हम अभी इस पर चर्चा नहीं करना चाहते क्योंकि सरकार का ध्यान पहले इस बात पर है कि शुभम का उचित उपचार हो ताकि वह गंभीर स्थिति से बाहर निकल सके।