छोटे और मध्यम व्यवसायों को टेक्स्ट मार्केटिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईजी टेक्स्टिंग (EZ Texting) ने भारतीय-अमेरिकी विजेश मेहता को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। अभी तक कंपनी के सीटीओ (चीफ टेक्निकल ऑफिसर) और चेयरमैन के तौर पर सेवाएं दे रहे मेहता वर्ष 2005 में बनी इस कंपनी के सह संस्थापक भी हैं।
पिछले 15 वर्षों के दौरान मेहता कंपनी में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उन्होंने कंपनी के विकास में अहम भूमिका निभाई है। लाभ को बढ़ाने के साथ उन्होंने सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा दिया है, जिसके चलते कंपनी को लॉस एंजिलिस और ऑस्टिन में कई प्रतिष्ठित 'काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान' के अवार्ड भी मिल चुके हैं।
भारतीय-अमेरिकी विजेश बने ईजी टेक्स्टिंग के सीईओ, संस्थापकों में भी हैं शामिल
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले मेहता तत्काल प्रभाव से सीईओ बनाए गए हैं। वह कहते हैं कि कंपनी की स्थापना करने के बाद से इन वर्षों के बीच यह व्यापार और हमारे ग्राहकों पर मेरा ध्यान ध्यान रहा है।
