भारतीय वायुसेना ने गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में अपना 89वां एयरफोर्स-डे मनाया। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना के विमानों ने आकाश में अपनी ताकत दिखाई। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में परेड ग्राउंड पर वायुसैनिकों ने कदमताल कर सामंजस्य का परिचय दिया तो आकाश में राफेल, तेजस व सुखोई विमानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया।

89वें वायुसेना दिवस के मौके पर ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में 1000 किलो के खादी के कपड़े से बने तिरंगे ने लोगों को खूब लुभाया।