इसी महीने की शुरुआत में फ्लिपकार्ट की सहयोगी भारतीय भुगतान सेवा कंपनी PhonePe ने घोषणा की थी कि उसने अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत ले जाने का काम पूरा कर लिया है। यह एक असामान्य कदम है क्योंकि कई भारतीय स्टार्टअप इसके ठीक उलट कर रहे हैं और सिंगापुर में पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके कई कारण हैं।
इन कंपनियों की प्राथमिकता सिंगापुर में अपना मुख्यालय रखना है। बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यह कदम PhonePe द्वारा भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने की तैयारी के चलते उठाया गया है।