Skip to content

भारतीय स्टार्टअप्स को आखिर सिंगापुर से इतना 'प्रेम' क्यों है, वजह जान लीजिए

इसी महीने की शुरुआत में फ्लिपकार्ट समर्थित भारतीय भुगतान सेवा कंपनी PhonePe ने घोषणा की थी कि उसने अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत ले जाने का काम पूरा कर लिया है।

इसी महीने की शुरुआत में फ्लिपकार्ट की सहयोगी भारतीय भुगतान सेवा कंपनी PhonePe ने घोषणा की थी कि उसने अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत ले जाने का काम पूरा कर लिया है। यह एक असामान्य कदम है क्योंकि कई भारतीय स्टार्टअप इसके ठीक उलट कर रहे हैं और सिंगापुर में पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके कई कारण हैं।  

Designer prototyping
भारतीय स्टार्टअप्स के सिंगापुर में ठिकाना जमाने के कई कारण हैं। Photo by Lala Azizli / Unsplash

इन कंपनियों की प्राथमिकता सिंगापुर में अपना मुख्यालय रखना है। बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यह कदम PhonePe द्वारा भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने की तैयारी के चलते उठाया गया है।  

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest