UK के बाद अब कनाडा के नागरिकों को भारत सरकार ने दी यह विशेष सुविधा
कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है। उच्चायोग की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार यह सुविधा 20 दिसंबर को रिस्टोर कर दी गई है।
@HCI_Ottawa is glad to announce restoration of e-Visa facility for Canadian passport holders. Details are given in the Press Release. @MEAIndia @IndianDiplomacy @SecretaryCPVOIA @cgivancouver @IndiainToronto @DDNewslive @PIB_India @PIBHomeAffairs @TOIIndiaNews @htTweets @CanadaFP pic.twitter.com/Q0Ral6NUMV
— India in Canada (@HCI_Ottawa) December 20, 2022
गौरतलब है कि भारत क़रीब दो सप्ताह पहले यूनाइटेड किंगडम के उन नागरिकों के लिए ई वीजा सुविधा को फिर से शुरू कर चुका है जिन्हें भारत की यात्रा करनी है। इसे लेकर यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह सेवा यूके से भारत की सरल यात्रा सुनिश्चित करेगी।