दिग्गज वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला ने भारत की राजधानी नई दिल्ली में वार्षिक टाईकॉन (TiECon Delhi) में उद्यमियों से अपने सपनों को पूरा करने का आग्रह किया।

सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystems) के अरबपति सह-संस्थापक और अब खोसला वेंचर्स के प्रमुख ने 24 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि 20,000 दर्शकों में आप में से 20 के पास दुनिया में भारत की स्थिति को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का लगभग हर खंड इस समय आमूल-चूल नवाचार (Innovation) के लिए खुला है।