Skip to content

भारतीय अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र मौलिक नवाचार के लिए खुला हैः खोसला

सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystems) के अरबपति सह-संस्थापक और अब खोसला वेंचर्स के प्रमुख ने कहा कि आप में से 20 के पास दुनिया में भारत की स्थिति को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। पिछले एक दशक में भारत में उद्यमिता में लगभग 700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत अब 63,000 से अधिक स्टार्टअप्स का घर है

दिग्गज वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला ने भारत की राजधानी नई दिल्ली में वार्षिक टाईकॉन (TiECon Delhi) में उद्यमियों से अपने सपनों को पूरा करने का आग्रह किया।

खोसला वेंचर्स के प्रमुख ने कहा कि 20,000 दर्शकों में आप में से 20 के पास दुनिया में भारत की स्थिति को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। 

सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystems) के अरबपति सह-संस्थापक और अब खोसला वेंचर्स के प्रमुख ने  24 मार्च को  आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि 20,000 दर्शकों में आप में से 20 के पास दुनिया में भारत की स्थिति को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का लगभग हर खंड इस समय आमूल-चूल नवाचार (Innovation) के लिए खुला है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest