भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और व्यापार बढ़ाने में मदद के मकसद से जोहानिसबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की तरफ से अगले महीने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में कोरोना की वजह से ठंडे पड़े व्यापार को रफ्तार देने के लिए भारतीय व अफ्रीकी कंपनियों को एक मंच पर लाया जाएगा। इसमें तमाम कंपनियों के प्रतिनिधियों के मौजूद रहने की संभावना है।