एफआईए न्यू इंग्लैंड ने इन्फिनिटी फाउंडेशन के सहयोग से प्रसिद्ध इंडोलॉजिस्ट राजीव मल्होत्रा द्वारा लिखी गई 'स्नेक इन द गंगा' नाम की एक पुस्तक के विमोचन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किताब के लेखक राजीव मल्होत्रा के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के डिप्टी सीईओ आईपीएस विपुल अग्रवाल, प्रोफेसर बलराम सिंह, हार्वडे से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं डॉ. मृणालिनी दसर्वाल समेत काफी लोग मौजूद रहे। डॉ. मृणालिनी आईएएस कैडर से हैं।
यह कार्यक्रम बीते दिनों श्रूस्बरी मैसाचुसेट्स में आयोजित किया गया था, जिसमें 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में हार्वर्ड और एमआईटी के आइवी लीग कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में राजीव मल्होत्रा ने कहा कि किताबें भारत की कमजोरियों से संबंधित असहज सच्चाइयों को उजागर करती हैं। मैं बिना शर्त समर्थन के लिए एफआईए का धन्यवाद करता हूं।