भारत के इस सेंटर में ट्रेनिंग लेने वालों की विदेश में नौकरी लगवाएगी सरकार, मंत्री ने दिया भरोसा
भारत के शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के छात्रों की विदेशों में भर्ती सुनिश्चित करें, खास तौर से खाड़ी देशों में। प्रधान ने कहा कि खाड़ी देशों में कुशल श्रमिकों की खासी मांग है। लिहाजा भारतीय छात्रों को उसके मुताबिक प्रशिक्षित किया जाए और विदेशों में काम के लिए प्रेरित किया जाए।
Reviewed the progress made in setting up of Skill India International Centre in Varanasi. Hon. PM Shri @narendramodi has envisioned India to be the skill capital of the world. The centre will ensure skilling of local youth and help them connect with global opportunities. pic.twitter.com/ehphaF2K9k
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) November 20, 2022
प्रधान ने रविवार को भारत के वाराणसी में दुबई के लिए सेवा प्रदाताओं को साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विदेशों में कुशल श्रमिकों की मांग की स्थिति का जायजा लिया। खास तौर से खाड़ी देशों में कामकाज की हालात की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे खाड़ी देशों सहित विदेशों में भर्ती की गुंजाइशों का पता लगाएं।