अवैध प्रवासियों की समस्या पर ब्रिटिश पीएम की सख्ती, बोले- बस बहुत हो गया

ब्रिटेन सरकार इंग्लिश चैनल पार करने वाले प्रवासियों को देश में रहने से रोकने के लिए एक नया कानून लाने की योजना बना रही है। सरकार इंग्लिश चैनल के दक्षिणी तट पर छोटी नावों से आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि को नियंत्रित करने में जुटी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसे लेकर कड़े तेवर दिखते हुए पांच-सूत्रीय रणनीति की घोषणा की है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कड़े तेवर अख्तियार करते हुए पांच-सूत्रीय रणनीति की घोषणा की है। 

सुनक ने संसद में कहा कि अगर कोई अवैध रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करता है तो यहां नहीं रह पाएगा। उसे हिरासत में लिया जाएगा और तुरंत उसके देश भेज दिया जाएगा या फिर उस देश में भेज दिया जाएगा जहां बतौर शरणार्थी उसके आवेदन पर सरकारी मुहर लग चुकी है।