इधर ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, उधर पराग अग्रवाल की CEO पद से छुट्टी
तमाम उतार-चढ़ाव के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीद लिया और इसके मालिक बन गए। 44 अरब डॉलर (3629 अरब रुपये) के इस सौदे को लेकर पिछले करीब छह महीने से गंभीर विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
the bird is freed
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
ट्विटर का स्वामित्व एलन मस्क के हाथ में आते ही इसके नेतृत्व पर बड़ी गाज गिरी। उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर कर दिया है। इसके अलावा लीगल, पॉलिसी एवं ट्रस्ट की प्रमुख विजया गद्दे और सीएफओ नेड सेगल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।