अमेरिका में निवेशकों के लाखों डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार थेरानोस कंपनी की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलिजाबेथ होम्स ने मुकदमे की फिर से सुनवाई की मांग की है।

उन्होंने कैलीफॉर्निया की सेन जोस फेडरल कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि अगर मामले के सह आरोपी, उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और थेरानोस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष रमेश 'सनी' बलवानी की सुनवाई उनसे पहले हुई होती तो फैसला कुछ और ही होता और वह (होम्स) बरी भी हो जातीं। लेकिन पहले सुनवाई होने से उन्हें नुकसान हो गया।