अमेरिका में निष्क्रिय रक्त परीक्षण स्टार्टअप (Defunct Blood-Testing Startup) 'थेरानोस' की बदनाम संस्थापक उद्यमी एलिजाबेथ होम्स ने खुद को अपने पूर्व प्रेमी और बिजनेस पार्टनर रमेश 'सनी' बलवानी की कठपुतली बताया है और आरोप लगाया है कि बलवानी ने उसका उत्पीड़न किया था। ये आरोप होम्स ने पिछले दिनों अपनी गवाही के दौरान उन आरोपों को गलत साबित करने की कोशिश में लगाए कि उसने एक गलत ब्लड टेस्टिंग टेक्नोलॉजी को लेकर झूठ बोला था।
उसने बताया कि मैं बलवानी से जब मिली थी तब हाईस्कूल में थी। एक सिलिकन वैली स्टार्टअप 'थेरानॉस' की स्थापना करने के लिए होम्स ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़ दी थी। अगले 15 साल तक वह इस स्टार्टअप की सीईओ रही थी।