हॉलिवुड की 'मीन गर्ल्स' में कर्नाटक की अवंतिका की एंट्री, निभाएंगी ये भूमिका
दक्षिण एशियाई अभिनेत्री अवंतिका वंदनापू को पैरामाउंट पिक्चर्स की आने वाली फिल्म में करेन स्मिथ की भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया गया है। यह फिल्म टोनी-नॉमिनेटेड ब्रॉडवे म्यूजिकल 'मीन गर्ल्स' पर आधारित है। टीना फे की 2004 में लिखी फिल्म क्लासिक हिट का एक आधुनिक रूप है।
The fact Avantika Vandanapu is about to be our Karen Smith I really WON!!! pic.twitter.com/dbkVYpjKNf
— 𝕰𝖗𝖎𝖈 (@Thatssoeric1) February 9, 2023
भारत के कर्नाटक की अवंतिका इस साल डिज्नी ब्रांडेड टेलिविजन के लिए लाइव-एक्शन युवा-वयस्क सीरीज का निर्माण करेंगी। नाम होगा 'अ क्राउन ऑफ विशेस'। इसी के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की दक्षिण-एशियाई अभिनेत्री बन जाएंगी। भारत में अपने आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल वह नित्या मेहरा और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया निर्देशित अमेजॉन प्राइम की 'मासूम' की शूटिंग कर रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवंतिका जल्द ही स्क्रीन जेम्स 'हॉररस्कोप' में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।
आने वाले समय में आपका लक्ष्य क्या होगा? इस सवाल के जवाब में वह बताती हैं कि उनका उद्देश्य रचनात्मक रूप से समाज के हाशिए पर रहने वाले समुदायों की परेशानियों को उजागर करने वाली फिल्मों में काम करना है। कहानियां ऐसी हों, जिसमें उन समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में लाने वाली विषय वस्तु हो। उन्होंने कहा कि वह खासतौर से कैंसर से पीड़ित किशोरों की मदद करना चाहती हैं।
2018 में शुरुआत के बाद से अवंतिका मनोरंजन उद्योग में कई प्रकार के अनुभव ले चुकी हैं। दक्षिण उनकी भारतीय 'ब्रह्मोत्सवम', 'प्रेमम', 'रारंडोई वेदुका चूधम' और 'बूमिका' फिल्में खास हैं। हॉलिवुड में उनके खाते में 'डायरी ऑफ अ फ्यूचर प्रेसिडेंट', 'कमला', 'रॉयल डिटेक्टिव' और 'मोक्सी' आती हैं।
रीयल एस्टेट मैनेजर अनुपमा रेड्डी चिंताला और सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकांत वंदनापु की इकलौती संतान अवंतिका कैलिफोर्निया में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने कुचिपुड़ी, कथक, बैले और आधुनिक नृत्य कला का प्रशिक्षण लिया है। उनके बचपन के शुरुआती दिन भारत में बीते हैं।
लॉस एंजेलिस स्थित अभिनेता-डांसर-निर्माता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया, “मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। करेन स्मिथ की प्रतिष्ठित भूमिका के लिए एक नया नजरिया लेकर आया हूं। उम्मीद है कि मैं जिस काम के लिए मशहूर हूं, उसे पर्दे पर उतार सकूंगा। मेरा यह प्रयास अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।