एकल फाउंडेशन ने 'मिशन 2025' पर किया विचार, चुनौतियों को लेकर हुई चर्चा

अमेरिका के एकल विद्यालय फाउंडेशन ने एक दिवसीय वर्चुअल ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ की मेजबानी की। इस कांफ्रेंस  में अमेरिका, कनाडा और भारत के 220 कुलसचिव शामिल थे।  एकल विद्यालय फाउंडेशन-भारत से सबसे अधिक भागीदार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य ‘एकल अभियान’ परियोजनाओं की समीक्षा करना था।

एकल फाउंडेशन – यूएसए के प्रेसीडेंट सुरेश अय्यर ने बीते दिनों आयोजित इस कार्यक्रम में   ‘मिशन 2025’ के लिए प्रस्तावों की रूपरेखा सामने रखी। इस सम्मेलन में ‘मिशन 2025’ के लिए सफलता का रोडमैप फिर से तैयार करने की चुनौती थी, जिसे 2020 में आउटलाइन किया गया था।