अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की गीता गोपीनाथ सहित भारतीय मूल के 8 अमेरिकी नागरिकों को लंदन स्थित एक संस्थान की तरफ से 100 प्रभावी लोगों की सूची में जगह दी गई है। इन महानुभावों ने नीति निर्माण के क्षेत्रों में प्रभावकारी भूमिका निभाने की वजह से सूची में जगह बनाई। ये पांच अहम क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें लेकर दुनिया भर की सरकारों ने समस्याओं को सामना किया। कोरोना महामारी से निजात, रोजगार, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों के लिए नीति बनाने में इन शीर्ष लोगों ने समस्याओं को समझा और सरकारों के बीच समन्वय बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इन प्रभावी शख्सियत में भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में नंबर दो की हैसियत रखने वाली गीता को अर्थशास्त्र और रोजगार के क्षेत्र में काम करने की बदौलत सूची में शामिल किया गया है। बता दें कि 2014 में आईएमएफ द्वारा जारी की गई दुनिया के 25 शीर्ष के अर्थशास्त्रियों की लिस्ट में गीता गोपीनाथ का भी नाम शामिल था। गीता के अलावा भारतीय मूल के कार्तिक मुरलीधरन का नाम भी है। कार्तिक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।