एक तरफ जहां भारत में कई राज्यों की पुलिस मशहूर पंजाबी गायक और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है, वहीं विदेशों में बैठ कर हत्या की साजिश रचने वालों पर भी शिकंजा कसने का प्लान तैयार हो रहा है। पंजाब पुलिस लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रही है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि अमृतसर में एक मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टरों के पास से मिलीं एके-47 राइफल वही हथियार था, जिसका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया था। डीजीपी ने गैंगस्टर निरोधक कार्य बल के प्रमुख प्रमोद बान और दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अमृतसर मुठभेड़ के बारे में जानकारी भी दी।