G20 का असर: कश्मीर में 30 सालों में पहली बार आए इतने विदेशी पर्यटक

भारत के उत्तरी भाग में बसा कश्मीर अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर है। कश्मीर के सुरम्य परिदृश्य, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत घाटियां पर्यटकों को यहां खींचकर लाती हैं। हाल ही में भारत द्वारा किए गए G20 शिखर सम्मेलन की बदौलत इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर 30 सालों में पहली बार लगभग 18,000 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं।

Photo by Praneet Kumar / Unsplash

मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 के शुरुआती पांच महीनों में 18,000 से अधिक विदेशी पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया है जो पिछले 30 वर्षों में सबसे अधिक आंकड़ा है। दरअसल कश्मीर क्षेत्र में जी20 कार्यक्रम की सफल मेजबानी ने यात्रियों की उत्सुकता बढ़ा दी है। कश्मीर आने वालों में थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया के अलावा इटली, स्पेन, यूके और अमेरिका से भी पर्यटक कश्मीर घूमने पहुंचे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार विदेशी आगंतुकों में वृद्धि का श्रेय मई में आयोजित जी20 पर्यटन कार्य समूह की सफल बैठक को दिया जाता है। इस कार्यक्रम ने जम्मू-कश्मीर की वास्तविक पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित किया जिससे राजदूतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और G20 देशों के प्रतिनिधियों और उच्चायुक्तों ने भी यह बात अपनी रिपोर्ट में कही है।

क्या कहना है कश्मीर के अधिकारियों का?

कश्मीर में पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने बताया कि दशकों पहले जम्मू और कश्मीर साहसिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए एक लोकप्रिय वैश्विक स्थान था। अब इसके पुनरुत्थान और फिर से एक शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में उभरने की बहुत उम्मीदें हैं। शाह ने उल्लेख किया कि आगमन और बुकिंग तीन गुना हो गई हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के शुरुआती पांच महीनों में पर्यटकों का आगमन पिछले साल के कुल आगंतुकों से अधिक हो गया है। पिछले साल लगभग 10,000 विदेशी पर्यटक आए थे लेकिन इस साल जून तक ही 18,000 से अधिक पर्यटक आ चुके हैं।