अर्थशास्त्री गोपी शाह गोदा ने क्यों व्हाइट हाउस का बड़ा पद छोड़ा दिया?

भारतीय अमेरिकी मूल की अर्थशास्त्री गोपी शाह गोदा ने स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकोनोमिक पॉलिसी रिसर्च (एसआईईपीआर) में बतौर सीनियर फेलो ज्वाइन करने के लिए व्हाइट हाउस का अपना पद छोड़ दिया है। व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद में गोपी शाह वरिष्ठ अर्थषास्त्री के तौर पर काम कर रही थीं।

जब से गोपी एसआईईपीआर में वरिष्ठ फेलो और डिप्टी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुई हैं वह अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों और इसके संचालन की देखरेख करते हुए संस्थान की रणनीतिक प्राथमिकताओं को विकसित और स्पष्ट करने में लगी हुई हैं।