अर्थशास्त्री गोपी शाह गोदा ने क्यों व्हाइट हाउस का बड़ा पद छोड़ा दिया?
भारतीय अमेरिकी मूल की अर्थशास्त्री गोपी शाह गोदा ने स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकोनोमिक पॉलिसी रिसर्च (एसआईईपीआर) में बतौर सीनियर फेलो ज्वाइन करने के लिए व्हाइट हाउस का अपना पद छोड़ दिया है। व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद में गोपी शाह वरिष्ठ अर्थषास्त्री के तौर पर काम कर रही थीं।
This week marked the end of my service as a senior economist @WhiteHouseCEA. It was truly amazing to work with such a talented team that was dedicated to informing policy decisions with the best evidence available. pic.twitter.com/dGSkqumk2S
— Gopi Shah Goda (@ipogadog) July 8, 2022
जब से गोपी एसआईईपीआर में वरिष्ठ फेलो और डिप्टी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुई हैं वह अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों और इसके संचालन की देखरेख करते हुए संस्थान की रणनीतिक प्राथमिकताओं को विकसित और स्पष्ट करने में लगी हुई हैं।