भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को न्यूजीलैंड पहुंचे। एक मंत्री के रूप में अपनी पहली न्यूजीलैंड यात्रा पर आए जयशंकर ने द्वीपीय देश की प्रधानमंत्री जेसिन्डा अर्डर्न से मुलाकात की। उन्होंने न्यूजीलैंड की प्रमुख हस्तियों से भी संवाद किया। वह भारतीय मूल की मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन से भी मिले। राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में समुदाय, जातीय समुदाय एवं युवा मामलों की मंत्री हैं। वह न्यूजीलैंड में मंत्री बनने वाली भारतीय मूल की पहली हस्ती हैं।
भारतीय विदेश मंत्री न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सप्ताह भर की यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।