भारत और अमेरिका के बीच नौसैनिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के नेवल आपरेशंस चीफ एडम माइक गिल्डे इस सप्ताह भारत की यात्रा पर जाने वाले हैं। गिल्डे भारत में नेवल स्टाफ चीफ एडमिरल करमबीर सिंह समेत भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियो से मिलेंगे। इसके अलावा वह भारत के रक्षामंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत में बैठकों के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। गिल्डे ने कहा कि भारत अमेरिका का सबसे करीबी रणनीतिक साझेदारों में से एक है। मेरी यह यात्रा भारत में अपने समकक्ष से मिलने और निरंतर आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर है। इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम साझेदारी कर सकते हैं और सहयोग कर सकते हैं।